Bhopal News: बिना परिषद के पास होगा निगम का बजट, जनता पर नया बोझ नहीं

0

भोपाल । नगर निगम लगातार दूसरे साल बिना परिषद के बजट पारित करेगा। इसमें जनता पर कोई नया कर या बोझ नहीं बढ़ाया जाएगा। पिछली बार भी परिषद का कार्यकाल पूरा होने के कारण निगम अधिकारियों ने ही बजट प्रस्तुत किया था। तब यह 2495.68 करोड़ रुपये का था। बिना लाभ-हानि के बजट को मंजूरी दी गई थी। निगम अधिकारियों का कहना है कि 15 मार्च से पहले बजट पारित कर दिया जाएगा। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक कवींद्र कियावत बजट को मंजूरी देंगे।वर्ष 2020-21 का बजट ‘नो प्रॉफिट नो लॉस (बिना लाभ-हानि) का था। सफाई, पार्कों के विकास, पुस्तकालय, सिविल वर्क, जलप्रदाय, हाउसिंग फॉर ऑल, गरीब व स्लम एरिया आदि के लिए बजट में प्रविधान किए गए थे। वहीं कोई नया कर नहीं लगाया गया था। अबकी बार भी बजट को बिना परिषद के ही मंजूरी मिलेगी। इसके लिए निगम खांका तैयार करने में जुटा है। निगम चुनाव में देरी होने के कारण परिषद काबिज नहीं है।

कोरोना का दिखेगा असरवित्तीय वर्ष 2019-20 में निगम ने 2976.76 करोड़ रुपये का बजट पास किया था। वर्ष 2020-21 में कोरोना के असर के चलते बजट पर असर पड़ा था और जून-20 में 2495.68 करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ था। अबकी बार भी कोरोना का असर बजट पर देखने को मिलेगा। फिर भी यह ढाई हजार करोड़ रुपये के आसपास ही रहेगा। स्वच्छता, सड़क, सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर बजट फोकस रहेगा। निगम अधिकारियों के अनुसार चुनाव होने के बाद नई परिषद यदि बजट में कोई परिवर्तन करना चाहेगी तो किया जाएगा। फिलहाल यह पूरे वित्तीय वर्ष का ही पास होगा।

वर्जनभोपाल नगर निगम का बजट 15 मार्च से पहले पास कर दिया जाएगा। इस बार कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।केवीएस चौधरी कोलसानी, निगमायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here