24 घण्टे बाद भी नही मिला बालक

0

  शहर के वैंनगगा नदी छोटे पुल के नीचे बुधवार डूबे 13 वर्षीय बालक का घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। बुधवार की रात को सर्च ऑपरेशन बंद करने के बाद गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जो देर शाम तक चलता रहा लेकिन वैनगंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर और पानी के तेज बहाव चट्टानों की वजह से दिन भर पसीना बहाने के बाद भी नदी में डूबे बालक का कोई सुराग नहीं मिला।

वैनगंगा नदी में डूबे बालक का नाम ग्राम गर्रा वार्ड नंबर 17 निवासी 13 वर्षीय विनय पिता संजय सिलेकर है।जिसकी नदी में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

आपको बताए की गर्रा वार्ड नंबर 17 निवासी  संजय सिलेकर के बड़े भाई अजय सिलेकर के घर भमोडी निवासी उनका छोटा साला सत्येन्द्र 3 दिन पूर्व आया था। जो बुधवार की शाम 4बजे विनय को लेकर घूमने गया था जहां दोनों मामा भांजे वैनगंगा नदी रेलवे पटरी स्थित पुराने पुल के पास नदी के किनारे गए हुए थे जहा पैरो में मिट्टी लग जाने पर दोनों पैर धोने के लिए पानी के किनारे गए थे इसी दरमियान विनय फिसलकर अनियंत्रित होकर वैनगंगा नदी के पानी मे गिर गया। हादसे के तुरंत बाद उसके मामा सत्येन्द्र ने आवाज लगाकर लोगों को बुलाया जहां खोजबीन के बाद भी विनय का कुछ पता नहीं लगा जिस पर उन्होंने इसकी सूचना घर पर दी जहां विनय के घर वालों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वारासिवनी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुचकर देर रात तक विनय को वैनगंगा नदी के पानी में तलाशती रही लेकिन अंधेरा होने के चलते घंटों की गई मशक्कत के बाद उन्हें विनय का कुछ पता नहीं चल सका।जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार की सुबह पुनः विनय की खोज की जहा उन्होंने गोगलाई, आमघाट, जागपुर घाट भाड़ी पीपीरिया घाट सहित अन्य जगह सुबहा से लेकर देर रात तक विनय की खोज की लेकिन विनय का कही कुछ पता नही चल सका। बताया जा रहा है अब तीसरे दिन यानी शुक्रवार की सुबह से पुना: विनय की खोज टीम द्वारा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here