इजरायल के लिए आने वाली है बड़ी मुसीबत, कट्टर इस्लामिक देश ईरान को मिला ‘ब्रह्मास्त्र’, रूस कर रहा है मदद

0

रूस ने तेहरान को अपनी एडवांस वायु रक्षा प्रणाली और रडार भेजना शुरू कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। रूस ने ये डिलीवरी ऐसे समय पर शुरू की है, जब ईरान ने इजरायल के खिलाफ हमले की धमकी दी है। हालांकि, एयर डिफेंस सिस्टम का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि मॉस्को चुपके से तेहरान को महाशक्तिशाली एस-400 की सप्लाई कर रहा है। इससे पहले ईरानी मीडिया ने बताया कि तेहरान ने वायु रक्षा प्रणाली का अनुरोध किया था। सोमवार को रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के तेहरान दौरे के बाद दो ईरानी अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स से इस अनुरोध की पुष्टि की।

सोमवार को शोइगु ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन से मुलाकात की थी। इस दौरान पेजेश्कियन ने हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के साथ ही गाजा में इजरायल के हमले पर चर्चा की। ईरान की सरकारी मीडिया ने पेजेश्कियन के हवाले से कहा गया कि ईरान किसी भी तरह से क्षेत्र में युद्ध का विस्तार नहीं करना चाहता है, लेकिन इजरायल को अपने अपराधों और अहंकार के लिए निश्चित रूप से जवाब मिलेगा। मॉस्को ने भी हमास के राजनीतिक नेता हानिया की हत्या की निंदा की है।

खामनेई ने किया इजरायल को सजा देने का ऐलान

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल को सजा देने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि हम उनके (हानिया) खून का बदला लेना अपना कर्तव्य समझते हैं, क्योंकि उन्हें इस्लामी गणतंत्र ईरान की जमीन पर शहीद किया गया। बीते महीने के आखिर में इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या कर दी गई थी। वे ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने राजधानी तेहरान में थे।

मध्य पूर्व में बड़ी जंग का खतरा

ईरान ने इस हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांक, इजरायल ने हानिया की हत्या पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। हानिया की हत्या के कुछ घंटे पहले ही 30 जुलाई की शाम को इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक एयर स्ट्राइक कर ईरान समर्थित चरमपंथी गुट हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुकर को मार दिया था। इजरायल ने कहा था कि उसने द्रूज शहर में हुए रॉकेट हमले के लिए शुकर को मारा है। द्रूज हमले में 12 बच्चों की मौत हुई थी। हानिया और शुकर की हत्याओं के बाद मध्य पूर्व बड़े युद्ध के मुहाने पर खड़ा हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here