होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई स्मार्ट एक्टिवा (Activa) को भारत में लॉन्च कर दिया है। मुंबई में हुए कार्यक्रम में नई जनरेशन की इस स्कूटर को कंपनी ने स्मार्ट की (key) के साथ पेश किया है। इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म और की लेस इंजन स्टार्ट/ स्टॉप जैसे फीचर दिए हैं।
कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उतारा है। एक्टिवा के स्टेंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 74,536 रुपए, डिलक्स वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 77,036 और स्मार्ट की विथ अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 80,537 रुपए रखी है। वहीं इसमें डीसेंट ब्लू, रिबेल रेड मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस वाइट और पर्ल सायरन ब्लू कलर ऑपशन मिलते हैं। इसका मुकाबला TVS जूपिटर और Hero मेस्ट्रो से है।
नई एक्टिवा में 109.51 सीसी का इंजन
होंडा एक्टिवा में एमिशन नॉर्म्स के अनुसार एच-स्मार्ट का 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 5.73 बीएचपी के पावर और 8.84 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने स्कूटर के माइलेज में 10% का इजाफा होने का दावा किया है।
जल्द आएगी होंडा की ईवी
पिछले साल, कंपनी ने EICMA 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर – EM1 e को पेश किया था। यह यूरोपीय बाजार के लिए ऑटो मैकर की ओर से पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर को अगले साल गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा। होंडा अगले दो वर्षों में वैश्विक स्तर पर अधिक इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की भी योजना बना रही है।