Bilaspur News: कुम्हारपारा के एक घर में मृत मिला पक्षी, मचा हड़कंप

0

बिलासपुर।Bilaspur News: कुम्हारपारा स्थित एक घर के आंगन पक्षी मृत मिला है। जिसे देखकर घर मालिक ने पहले वन विभाग को सूचना दी। जब उन्होंने जांच अधिकार क्षेत्र में नहीं होने की बात कही तब पशु चिकित्सा विभाग को जानकारी दी। पर उन्होंने भी जांच से हाथ खींच लिया। मृत पक्षी अभी भी आंगन में पड़ा है। बर्ड फ्लू को लेकर मकान मालिक दहशत में हैं।कुम्हारपारा निवासी शिरीष डामरे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी है। सुबह जब उठे तो उन्होंने पक्षी को मृत देखा। उन्होंने ही मृत पक्षी की पहचान ब्लू राक पीजन के रूप में की। अभी बर्ड फ्लू का खतरा है और इस परिस्थिति में पक्षी की अचानक मौत से वह दहशत में आ गए। उन्होंने संबंधित विभाग को सूचना देना उचित समझा, ताकि पक्षी का सैंपल लिया जा सके और मौत की वजह स्पष्ट हो जाए। इस पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को घटना के बारे में बताया। इस पर अधिकारियों का कहना था कि इसकी जवाबदारी पशु चिकित्सा विभाग की है।विभाग में नोडल अधिकारी से लेकर अन्य पशु चिकित्सकों की टीम भी बनाई गई है, जो इस तरह की घटना पर पैनी नजर रखी हुई है। लिहाजा उन्होंने नोडल अधिकारी अनूप चटर्जी को मृत पक्षी के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने पक्षी का मामला होने के कारण वन विभाग की जवाबदारी होने की बात कही। इधर मकान मालिक सुबह से परेशान है। वह पक्षी को इसलिए भी बाहर नहीं फेंक रहे हैं कि कही मौत की वजह बर्ड फ्लू होगी तो वायरस फैलने का खतरा है। शिरीष ने बताया कि यह स्थानीय पक्षी है और बड़ी तेजी से उड़ान भरता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here