खबर प्रकाशन के बाद अधुरे नाली का हुआ निर्माण कार्य शुरू

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के द्वारा बालाघाट-सिवनी रा’यमार्ग के तहसील कार्यालय बायपास पहुंच मार्ग के किनारे पक्की नाली का निर्माण कार्य के लिए गड्डा खोदकर अधुरा निर्माण किया गया था जिसके कारण मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणजनों व स्कूली ब’चों को परेशानी होने के साथ ही दुर्घटना घटित होने का अंदेशा बना हुआ था। उक्त समस्या को गत दिवस बालाघाट एक्सप्रेस अखबार में प्रमुखता से उठाते हुए नाली का अधुरा निर्माण, दुर्घटनाओं को दे रहा आमंत्रण, जिम्मेदार मौन नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद ग्राम पंचायत मानपुर के द्वारा अधुरे नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पक्की नाली का निर्माण हो जाने से पानी निकासी होने के साथ ही नाली बनाने के लिए खोदे गये गड्डे के कारण आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी। विदित हो कि ग्राम पंचायत मानपुर के पूर्व सरपंच श्रीमती सुनीता सुभाष पंचेश्वर के कार्यकाल में मनरेगा योजना से करीब ९ लाख रूपये की लागत से बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग से बायपास तहसील पहुंच मार्ग के किनारे पक्की नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ कर कुछ स्थानों तक ही निर्माण कर कार्य बंद कर दिया गया था यानि विगत ३-४ माह से कार्य बंद था और नाली निर्माण के लिए खोदे गये गड्डे के कारण मार्ग से गुजरने वालों को परेशानी हो रही थी अब नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। चर्चा में ग्रामीणजनों ने बताया कि अधुरी नाली का निर्माण कार्य कर बंद कर दिया गया था जिसके कारण नाली के लिए खोदे गये करीब ३-४ फीट गहरा गड्डों एवं कुछ स्थानों पर लोहे के रॉड लगा हुआ था ऐसी स्थिति में अगर कोई वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर जाता तो वहां गंभीर रूप से घायल भी हो सकता था उत समस्या को गत दिवस बालाघाट एक्सप्रेस अखबार में समाचार प्रकाशित किया गया था जिसके बाद अधुरे नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जिससे अब लग रहा है कि पक्की नाली का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जायेगा।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत मानपुर सरपंच बलराम गौतम ने बताया कि पूर्व सरपंच के द्वारा बालाघाट-सिवनी राज्यमार्ग के बायपास तहसील पहुंच मार्ग के किनारे मनरेगा योजना से लाखों रूपयों की लागत से पक्की नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था परन्तु अधुरा कार्य हुआ था एवं विगत ३ माह से निर्माण कार्य बंद था जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जल्द बनकर तैयार हो जायेगा एवं जनपद पंचायत के सामने क्षतिग्रस्त सड़क का भी मरम्मत कार्य करवा दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here