Jabalpur News: जबलपुर शहर में स्केचिंग क्लब की शुरूआत

0

जबलपुर,  शहर में स्केचिंग क्लब की शुरूआत की गई है। इसमें शहर के विभिन्न कलाकारों को एकजुट कर काम किया जा रहा है। यह एक ऐसा मंच है जिसमें स्केच करने वाले कलाकार शामिल हैं। कभ बार कलाकार अच्छे होते हैं, लेकिन वे अलग-अलग काम कर रहे होते हैं। जिससे कोई खास पहचान नहीं मिल पाती। जब सभी कलाकार एकजुट होकर काम करेंगे, तो शहर को पहचान मिलेगी। इसी उद्देश्य के साथ स्केचिंग क्लब की शुरूआत की गई। शहर के चित्रकारों ने स्केचिंग क्लब की स्थापना की है।

सभी चित्रकार प्रत्येक रविवार को शहर के किसी भी कोने का रेंखाकन करके वहां पर स्केचिंग करेंगे। शहर में स्केचिंग क्लब की अवधारणा की पहल करने वाले चित्रकार अवधेश बाजपेयी ने जानकारी दी कि इस क्लब के गठन का उद्देश्य नगर के चित्रकारों का आपसी संवाद के साथ आसपास के वातावरण, पर्यावरण, स्मारकों, इमारतों के प्रति चित्रांकन जाग्रति पैदा करना है। इन्होंने कहा कि शहर कला के पुनर्जागरण काल का प्रारंभ है। स्केचिंग क्लब में चित्रकारों के साथ-साथ स्केचिंग में रुचि रखने वाले नवोदित व अन्य लोग भी शामिल हो सकेंगे।

पहले रविवार पर बैलेंसिंग रॉक और शारदा चौक मदन-महल किला रोड को किया चिन्हित: स्केचिंग क्लब के शुरूआत होते ही पहले रविवार यानी 28 फरवरी को क्लब के सदस्यों द्वारा बैलेंसिंग रॉक और शारदा चौक मदन महल किला रोड को स्केच बनाने के लिए चिन्हित किया गया। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक यहां पर शहर के कलाकारों ने विभिन्ना स्थानों को देखा और वहां पर किस स्केच को बनाना है। इस पर पेपर वर्क किया। बड़ी संख्या में कलाकार यहां पर एकत्र हुए। ये सभी कलाकार यहां पर अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए जुटे। यहां पर स्वच्छता, प्रकृति व पर्यावरण को बचाने का संदेश देते स्केच तैयार किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here