28 संविदा आयुष चिकित्सकों की सेवा समाप्त

0

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने कोविड-19 को लेकर करीब 9 महीने से सेवाएं दे रहे संविदा आयुष चिकित्सकों की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश से नाराज आयुष चिकित्सकों ने 3 दिन पूर्व ही अपनी सेवाएं देना बंद कर दिया है जिसके कारण कोविड- सेंटर और कोविड- नियंत्रण कक्ष आज खाली नजर आए।

आपको बताएं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा जिले मैं 10 फीवर क्लिनिक संचालित किए जाने के आदेश दिए गए हैं जिनमें एक संविदा आयुष चिकित्सक और स्टाफ नर्स अपनी सेवाएं देंगे जिले में कोविड-19 को लेकर करीब 38 संविदा आयुष चिकित्सकों की भर्ती की गई थी जिनकी संविदा अवधि 1 फरवरी को समाप्त कर दी गई है जिसके बाद संविदा आयुष चिकित्सक काफी मायूस हैं वही इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान सीएमएचओ मनोज पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा जारी आदेश के तहत कोविड सेंटर को बंद कर दिया गया है जिले में केवल 10 फीवर क्लीनिक संचालित किए जाएंगे जिनके लिए आयुष चिकित्सकों की संविदा आधार पर सेवाएं ली जाएंगी वही आयुष चिकित्सकों के द्वारा अपनी सेवाएं 3 दिन पूर्व ही बंद किए जाने को लेकर सीएमएचओ श्री पांडे ने कहा कि उन्हें संविदा आयुष चिकित्सकों के द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है जिन सेंटरों में चिकित्सक नहीं है वहां पर एमबीबीएस चिकित्सक की सेवाएं ली जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here