सूना रहा हाट बाजार, पुलिस ने की जांच

0

मगरखेड़ी रविवार को लगने वाला हाट बाजार कोरोना वायरस की वजह से पूर्ण तरीके से बंद रहा। कुछ व्यापारियों ने दुकान लगाने का प्रयास किया पर उन्हें मना करने के बाद खाली हाथ घर घर लौटना पड़ा। क्षेत्र सहित आसपास का पूरा मार्केट बंद रहा। कलेक्टर के निर्दशानुसार मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मगरखेड़ी चौराहे पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। खलटाका पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया। राकेश चौहान, पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि सभी आने जाने वालों की पूरी चेकिंग की जा रही है। बिना मास्क वालों की चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। सरपंच प्रतिनिधि महेश पटेल, सचिव मुकेश उंजवाल, जनशिक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, कमलेश पाटीदार, भगवान वास्केल, सतीश चौहान, सादिक खान, शब्बीर पठान, गंगाराम खन्नाा, जिब्रहिल पठान, रोजगार सहायक माखन राठौड़ शामिल थे।

पांच लोगों को अस्थायी जेल भेजा

भगवानपुरा। कोरोना वायरस के चलते रविवार को नगर सहित पीपलझोपा, सिरवेल, धूलकोट आदि में लाकडाउन रहा। दुकानें बंद रही। गांव में इक्का-दुक्का लोग इधर-उधर चलते फिरते नजर आए। मास्क के प्रति लापरवाह लोगों पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। शनिवार को अस्थायी जेल में पांच लोगों को बिना मास्क पाए जाने पर बंद रखा गया जिसमें तीन महिलाएं व दो पुरुष थे।

छह लोग कोरोना संक्रमित

भीकनगांव। शनिवार को छह लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें नगर सहित ग्राम नियम, छिल्टिया व बमनाला के लोग शामिल हैं। अब तक 458 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 12 हजार 338 सैंपलों की जांच की गई है। रविवार को नगर परिषद ने 50 निशुल्क मास्क वितरण किए। 15 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस विभाग ने बड़े चौराहे पर बगैर मास्क व बेवजह घूमने वाले 26 लोगों पर चालानी कार्रवाई की। छोटा चौराहा स्थित एक किराणा दुकान को सील किया गया। तहसीलदार देवकुवर सोलंकी, नायब तहसीलदार ममता मिमरोट व नगर परिषद की टीम उपस्थित थीं। अधिकारियों ने भातलपुरा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here