Reliance Jio: बंद हो गया जियो का 1.5 जीबी डेटा वाला यह रिचार्ज प्लान, यहां जानें पूरी डिटेल

0

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को एक झटका दिया है। कंपनी ने अपने किफायती रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। यह प्लान जियो (Jio) ग्राहकों को 153 रुपए में मिलता है। जिसमें यूजर को 28 दिनों के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता था। वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा थी। इस प्लान को कंपनी ने 2017 में पेश किया था। जियो (Jio) ने इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज के चलते लगाए गए ऑफ-नेट डोमेस्टिस वॉयस कॉल पर लगने वाले शुल्क के बाद 153 रुपए के प्री-पेड प्लान को बंद कर दिया। इस प्लान के बंद होने के बाद जियो फोन यूजर के पास चार रिचार्ज प्लान हैंं। जिसमें 75 रुपए में 0.1 जीबी डेटा प्रतिदिन,125 रुपए में 0.5 जीबी डेटा डेली, 155 रुपए में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। जबकि 185 रुपए के प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। चारों प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है।

199 रुपए : 1.5 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 28 दिन

– 149 रुपए: 1 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 24 दिन

– 555 रुपए: 1.5 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 84 दिन

– 599 रुपए: 2 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 84 दिन

– 399 रुपए: 1.5 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 56 दिन

– 598 रुपए: 2 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 56 दिन (डिज्नी, हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन)

 999 रुपए: 3 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 84 दिन

– 2,121 रुपए: 1.5 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 336 दिन

– 2,599 रुपए: 2 जीबी डेटा हर दिन + 10 जीबी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 365 दिन (डिज्नी, हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन)

– 777 रुपए: 1.5 जीबी डेटा हर दिन +5 जीबी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, वैधता 84 दिन (डिज्नी, हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here