भारत के सुर में सुर मिला रहा पाकिस्तान, मिलकर झुठलाया कोरोना से मौत का आंकड़ा

0

भारत-पाकिस्तान वैसे तो किसी मुद्दे पर जल्दी एकमत नहीं होते, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सवाल खड़े करने के लिए दोनों देशों की भाषा एक जैसी ही है। पाकिस्तान की सरकार ने कोविड-19 से देश में हुई मौते की संख्या पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी सरकार ने डेटा एकत्र करने के तरीके पर सवाल उठाया और इसे एक संभावित सॉफ्टवेयर एरर बताया। डब्ल्यूएचओ ने हाल की एक रिपोर्ट में दावा किया कि पाकिस्तान में 260,000 से ज्यादा मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई है, जो आधिकारिक आंकड़े से आठ गुना ज्यादा है। पाकिस्तान के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 15 लाख संक्रमितों के साथ 30,369 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने कहा कि प्राधिकरण ने कोरोना मौतों का एक-एक आंकड़ा इकट्ठा किया है। हम संभावित तौर पर मान सकते हैं कि इसमें कुछ सौ का अंतर होगा, लेकिन ये अंतर सैकड़ों या हजारों में नहीं हो सकता। ये पूरी तरह निराधार है।
मंत्री ने डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों को खारिज करते हुए कहा कि हमें उन्हें डेटा कलेक्ट करने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कब्र की संख्या से भी हम डेटा वेरीफाइ कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो सालों में कोरोना या उसके प्रभाव के कारण दुनिया भर में 1।5 करोड़ लोगों की मौत हुई है। ये संख्या दुनिया में 60 लाख के आधिकारिक आंकड़ों से दोगुना है। आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मौत दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और अमेरिका में हुई है। डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोरोना से मौत के आंकड़े सही नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि संभवतः भारत में 47 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई। ये आधिकारिक आंकड़ों से करीब 10 गुना ज्यादा है। केंद्र ने डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों को रिजेक्ट कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here