नगर में रिध्दी सिध्दी के दाता भगवान गणेश की आराधना जारी

0

दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व अब अपने मध्य चरण की और अग्रसर है। ऐसे में नगर के वार्डों में एक दर्जन जगह सार्वजनिक समितियों द्वारा गणेश बप्पा की विशाल प्रतिमाऐं विधि विधान से विराजित की गई है। वही रात्री में आरती के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही भजन कीर्तन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि नगर स्थित सभी सार्वजनिक समितियों ने प्राय: ८ सितंबर को ही हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन करने का मन बनाया है।

३२ वर्ष से सिविल लाईन में विराज रहे लंबोदर

इसी कड़ी में नगर के वार्ड नं.१५ सिविल लाईन स्थित सिविल लाईन गणेशोत्सव समिति बप्पा का दस दिवसीय महापर्व लगभग ३२ वर्ष से मना रही है। जहां पर विराजित प्रतिमा को देखने नगर सहित ग्रामीण अंचल के भी भक्तगण बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये समिति के सक्रिय सदस्य कोकिल कन्नोजखेड़े ने बताया कि लगभग ३२-३३ वर्ष से गणेश प्रतिमा को सिविल लाईन स्थित मैदान में विराजित किया जाता है जहां अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार हमारा उददेश्य है कि भगवती जागरण का आयोजन किया जाये जिसकी फिलहाल रूपरेखा बनाई जा रही है। श्री कन्नोजखेड़े ने बताया कि ३ सितंबर को आईडियल पब्लिक स्कूल के नौनिहाल बड़ी संख्या में पंडाल में उपस्थित हुये ओर भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना की। बहरहाल इस समिति के अध्यक्ष शलभ सिंह बैस, सचिव संदीप नगपुरे, संजू चौबे, सागर क्षीरसागर सहित समिति पदाधिकारियों ने ८ सितंबर को होने वाले विशाल भंडारे में उपस्थित होने की अपील नगरवासियों से की है।

सिध्द जागृत हनुमान मंदिर प्रांगण में विराजे बप्पा

वही वार्ड नं.१४-१५ स्थित श्री सिध्द जागृत हनुमान मंदिर में भी भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा को भक्तों ने विराजित किया है। इस पंडाल में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व बच्चों से संबंधित मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, रिकार्डिंग डांस जैसी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये किशन करन ने बताया कि बीते ८ वर्ष से सिध्द जागृत हनुमान मंदिर गणेश उत्सव समिति के द्वारा दस दिसवीय गणेश पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हमारे पंडाल में ८ सितंबर को हवन पूजन के कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है वही भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन १० सितंबर को डीजे की धुन पर पूरे नगर का भ्रमण कर किया जायेगा।

३ दशक से हो रही भगवान श्रीगणेश की स्थापना

नगर के ही वार्ड नं.१४ में लगभग ३ दशक से नटखट बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को स्थापित कर श्रृध्दाभाव से दस दिवसीय गणेश उत्सव पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान जहां महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन व सुंदकरंड का पाठ किया जा रहा है। वही रात्री में बच्चों की ज्ञान वर्धक प्रतियोगिताऐं हो रही है। इस बार समिति ने ८ सितंबर को हवन पूजन करने के बाद भंडारा करवाये जाने की बात कहीं है वही १० सितंबर को भगवान का भव्य शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया जायेगा। बहरहाल विशाल भंडारे में नगरवासियों से उपस्थिति की अपील करने वाले सदस्यों में मुन्ना बिसेन, विक्की ऐड़े, नानू वहिले, संगम सोनी, आकाश पंचारिया, छोटू बिसेन सहित समिति के अन्य पदाधिकारी शामिल है।

गुड मंडी में भी विराजे भगवान गणेश

नगर के वार्ड नं.१४ गुड मंडी में बच्चो ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विराजित किया है। बीते ४ वर्ष से गुड मंडी के समीप निवासरत इन बच्चों ने बताया कि हमारी समिति का नाम रायल गणेश उत्सव समिति है। हम प्रतिदिन कुछ न कुछ कार्यक्रम रात्री में कर रहे है जिसमें हमें मोहल्लेवासियों का भरपूर सहयोग प्रदान हो रहा है। ८ सितंबर को हवन पूजन के बाद भंडारा कराया जायेगा जिसमें हम नगरवासियों से उपस्थित होने की अपील करते है।

विघ्रहर्ता गणेशोत्सव समिति की सॉज सज्जा आकर्षण का केन्द्र

वार्ड नं.९ विघ्रहर्ता गणेशोत्सव समिति ने भी अपने पंडाल को काफी आकर्षक सॉज सज्जा से सुशोभित किया है। प्रतिदिन रात्री में धार्मिक आयोजन किये जा रहे है। समिति ने इस मर्तबा ९ सितंबर को विशाल भंडारे का आयोजन हवन पूजन के बाद करने का निर्णय लिया है वही १० सितंबर को विसर्जन किया जायेगा। बहरहाल प्रतिदिन रात्री में हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में वार्डवासियों से उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील आयुष गोखले, अनय गोखले, गणेश गोखले, विनय गोखले, योगेन्द्र लिमजे, रजत नंदनवार सहित समिति के सदस्य व पदाधिकारियों ने की है।

कबीर घाट के समीप भी हुई भगवान गणेश की स्थापना

नगर के कबीर घाट स्थित वार्ड नं.१० व ११ में नवयुवक गणेशोत्सव समिति द्वारा बीते कई वर्षो से भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। खासकर प्रतिदिन मटकी फोड़ व रिकार्डिंग डांस का आयोजन हो रहा है जिसमें भाग ले रहे प्रतिभागियों को उचित पारितोषिक देकर सम्मानित किया जा रहा है। समिति इस बार हवन पूजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन कबीरघाट में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन करेगी।

प्रतिदिन हो रही भगवान गणेश की महाआरती

श्री संत शिरोमणी गणेशोत्सव समिति वार्ड नं.९ में दस दिवसीय गणेश पर्व के दौरान श्रृध्दालुभक्त बड़ी संख्या में पहुॅचकर भगवान श्री गणेश का आर्शीवाद ग्रहण कर रहे है। इस दौरान रात्री में महाआरती के पश्चात विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है वही विसर्जन के पूर्व आर्केस्ट्रा या भजन संध्या कराने का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसकी रूपरेखा बनाई जा रही है। समिति के पंडाल में ९ सितंबर को भंडारे का आयोजन किया जायेगा इसके पूर्व हवन पूजन का  कार्यक्रम होगा वही १० सितंबर को विसर्जन धूमधाम से होगा। बहरहाल इस अवसर पर उपस्थिति की अपील पंकज पटोरे, अक्षय उईके, सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने की है।

वार्ड नं.१० में भी हो रहे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

वार्ड नं.१० में भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना नटखट गणेश उत्सव समिति के द्वारा की गई है जहां पर भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समिति में ८ सितंबर को ही हवन पूजन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में वार्डवासियों से उपस्थित होने की अपील सिध्दांत मिश्रा, सुनिल पात्रे, आनंद चौरसिया सहित अन्य समिति सदस्य व पदाधिकारियों ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here