एक्टर बनने से पहले आर्मी में थे ‘शकुनि मामा’ गूफी पेंटल, चीन के बॉर्डर पर बनते थे ‘सीता’

0

शोबिज इंडस्ट्री पर इन दिनों दुख के बादल मंडरा रहे हैं। एक बाद एक, अब तक कई सिलेब्रिटीज इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। पांच जून की सुबह एक और दुखभरी खबर मिली। ‘महाभारत’ सीरियल में शकुनि मामा का किरदार निभाकर स्टारडम बटोरने वाले गूफी पेंटल इस दुनिया को अलविदा कह गए। गूफी पेंटल का 5 जून की सुबह हार्ट फेल होने के कारण निधन हो गया। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है।

Gufi Paintal का जन्म 4 अक्टूबर 1944 को पंजाब में हुआ था। गूफी पेंटल के एक छोटे भाई भी हैं, जिनका नाम कंवरजीत पेंटल है। जहां पेंटल ने फिल्मों में करियर बनाया, वहीं गूफी पेंटल इंजीनियर थे। लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर भाई के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया। एक्टिंग में किस्मत आजमाने के लिए गूफी पेंटल 1969 में मुंबई आ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here